ENG vs WI 2nd Test: Joe Root joined the squad, England received a much-needed boost | वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 67

England received a much-needed boost ahead of the second Test match against West Indies at Manchester as regular captain Joe Root joined the squad. Root had missed the first Test match Southampton, which England lost to West Indies by four wickets to trail the three-match series 1-0.

इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि कप्तान जो रूट की वापसी गुरुवार से शुरू हो रहे यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्रेरणादायी साबित होगी। स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी के साथ रहने की वजह से साउथैंप्टन टेस्ट मैच में भाग नहीं लिया था। पहले टेस्ट मैच में जो रूट के नहीं होने पर कप्तानी बेन स्टोक्स ने की, लेकिन इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी।

#ENGvsWI 2ndTest #JoeRoot #JoeDenly